विवाहेतर संबंध के चलते पत्नी ने की पति की हत्या

धारदार हथियार जब्त, आरोपी पत्नी से चल रही है पूछताछ बालुरघाट : विवाहेतर संबंध के कारण पति की तेज हथियार के गोदकर हत्या करने का आरोप पत्नी पर लगा. मृत पति का नाम दशरथ मार्डी (45) है. वह पेशे से किसान था. दशरथ मार्डी का घर बालुरघाट थाना के अमृतखंड ग्राम पंचायत के दामनगर इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2019 6:13 AM

धारदार हथियार जब्त, आरोपी पत्नी से चल रही है पूछताछ

बालुरघाट : विवाहेतर संबंध के कारण पति की तेज हथियार के गोदकर हत्या करने का आरोप पत्नी पर लगा. मृत पति का नाम दशरथ मार्डी (45) है. वह पेशे से किसान था. दशरथ मार्डी का घर बालुरघाट थाना के अमृतखंड ग्राम पंचायत के दामनगर इलाके में है. लेकिन लगभग 20 साल से वह अमृतखंड ग्राम पंचायत के चौरापाड़ा इलाके में घर जमाई रहता था. घटना में बालुरघाट थाना पुलिस ने पत्नी मानसी टुडू को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है. खबर पाकर मंगलवार दोपहर को बालुरघाट थाना आईसी सहित विशाल पुलिस बल मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन चल रही है.

जानकारी मिली है कि दशरथ मार्टी व मानसी को एक बेटा व एक बेटी है. सोमवार रात स्थानीय लोगों ने दशरथ को खून से लथपथ हालत में बरामद कर बालुरघाट अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरोप है कि मानसी टुडू का एकाधिक पुरुष के साथ विवाहेतर संबंध था. इसे लेकर कई बार मानसी टुडू घर छोड़कर चली जाती थी. मामले पर पति पत्नी के बीच झगड़ा लगा रहता था. सोमवार रात भी दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. उसी दौरान दशरथ मार्डी के सिर पर उसकी पत्नी ने वार किया. इससे वह लहुलुहान हो गया. चिल्लाने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. फिर जख्मी हालत में दशरथ को लोगों ने बालुरघाट अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत बता दिया. खबर पाकर बालुरघाट थाना आईसी जयंत दत्ता सहित विशाल पुलिस बल मुर्दाघर पहुंचे. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version