हावड़ा बस स्टैंड के पास से युवती का शव बरामद
हावड़ा : गुरुवार देर रात हावड़ा बस स्टैंड से सटे इलाके से एक युवती का शव बरामद हुआ. शव पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. खबर पाकर गोलाबाड़ी थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जानकारी के अनुसार युवती के शरीर पर बहुत […]
हावड़ा : गुरुवार देर रात हावड़ा बस स्टैंड से सटे इलाके से एक युवती का शव बरामद हुआ. शव पर नजर पड़ते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी. खबर पाकर गोलाबाड़ी थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.
जानकारी के अनुसार युवती के शरीर पर बहुत सारे चोट के निशान थे. पुलिस का अनुमान है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गयी है. पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. स्थानीय लोगों के अनुसार युवती को हावड़ा स्टेशन पर इधर-उधर घुमते हुए देखा गया है. पुलिस ने कई लोगों से पुछताछ कर रही है.