मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने श्रमिक को बुरी तरह पीटा
कोलकाता में ठेकेदार के मातहत किया था काम मालदा : बकाया मजदूरी के चार हजार रुपये मांगने पर एक ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने श्रमिक की जमकर पिटाई कर दी. घायल श्रमिक ने इन सभी के खिलाफ हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. रविवार रात यह घटना इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत हल्दीपुकुर गांव […]
कोलकाता में ठेकेदार के मातहत किया था काम
मालदा : बकाया मजदूरी के चार हजार रुपये मांगने पर एक ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने श्रमिक की जमकर पिटाई कर दी. घायल श्रमिक ने इन सभी के खिलाफ हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. रविवार रात यह घटना इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत हल्दीपुकुर गांव में हुई. इस संबंध में इंगलिशबाजार थाने में ठेकेदार विमान मंडल व उनके सहयोगियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि जख्मी मजदूर का नाम साहेब शेख (30) है. वह इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत कुमारपुर गांव का निवासी है. पेशे से रंग मिस्त्री साहेब शेख तीन माह पहले ठेकेदार के साथ कोलकाता के निक्को पार्क में काम के लिए गया था. उस काम के लिए स्थानीय ठेकेदार विमान मंडल 10 श्रमिक ले गये थे. लेकिन काम समाप्त होने के दो माह बाद भी श्रमिक के रुपये ठेकेदार नहीं दे रहे थे. रुपये मांगने पर उसके साथ लाठी और रॉड से मारपीट की गयी.
मालदा. बकाया मजदूरी के चार हजार रुपये मांगने पर एक ठेकेदार और उसके सहयोगियों ने श्रमिक की जमकर पिटाई कर दी. घायल श्रमिक ने इन सभी के खिलाफ हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज कराया है. रविवार रात यह घटना इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत हल्दीपुकुर गांव में हुई. इस संबंध में इंगलिशबाजार थाने में ठेकेदार विमान मंडल व उनके सहयोगियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया गया है.
पुलिस सूत्र ने बताया कि जख्मी मजदूर का नाम साहेब शेख (30) है. वह इंगलिशबाजार थाना अंतर्गत कुमारपुर गांव का निवासी है. पेशे से रंग मिस्त्री साहेब शेख तीन माह पहले ठेकेदार के साथ कोलकाता के निक्को पार्क में काम के लिए गया था. उस काम के लिए स्थानीय ठेकेदार विमान मंडल 10 श्रमिक ले गये थे. लेकिन काम समाप्त होने के दो माह बाद भी श्रमिक के रुपये ठेकेदार नहीं दे रहे थे. रुपये मांगने पर उसके साथ लाठी और रॉड से मारपीट की गयी.