तोलाबाजी टैक्स न देने के कारण व्यवसायी को पुलिस ने पीटा
पुलिस की पिटाई में व्यवसायी बुरी तरह घायल दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर की घटना कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत सोनारपुर में तोलाबाजी टैक्स न देने के कारण बुधवार को एक व्यवसायी को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. जानकारी के अनुसार अकरम मंडल सोनारपुर थाना क्षेत्र के नेतागाछी इलाके में पुलिस को तोलाबाजी टैक्स […]
पुलिस की पिटाई में व्यवसायी बुरी तरह घायल
दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर की घटना
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना अंतर्गत सोनारपुर में तोलाबाजी टैक्स न देने के कारण बुधवार को एक व्यवसायी को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. जानकारी के अनुसार अकरम मंडल सोनारपुर थाना क्षेत्र के नेतागाछी इलाके में पुलिस को तोलाबाजी टैक्स देने से मना किया, जिसके कारण पुलिसवाले ने उसे पीटा.
स्थानीय लोगों ने उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया. उसे गरिया के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसे गंभीर चोट आयी है, जिसके लिए डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया. शिकायत सोनारपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गयी है. प्रभावित युवक कालिकापुर ग्राम पंचायत का सदस्य है.