अस्पताल में भर्ती मरीज ने पत्नी पर किया हमला

गला घोंटकर मारने का किया प्रयास बीच-बचाव के लिए पहुंची दो नर्सों को भी लगी चोट जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ईएनटी वार्ड की घटना जलपाईगुड़ी :एक अजीबोगरीब घटना में इलाज करा रहे एक मरीज ने अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. घटना जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ईएनटी वार्ड की है. बाद में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:23 AM

गला घोंटकर मारने का किया प्रयास

बीच-बचाव के लिए पहुंची दो नर्सों को भी लगी चोट

जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ईएनटी वार्ड की घटना

जलपाईगुड़ी :एक अजीबोगरीब घटना में इलाज करा रहे एक मरीज ने अपनी पत्नी को जान से मारने की कोशिश की. घटना जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ईएनटी वार्ड की है. बाद में मरीज के हाथ-पैर बांधकर उसका इलाज शुरू किया गया. हमले के दौरान बीचबचाव करनेवाली दो नर्सों को भी चोट लगी है. अस्पताल अधीक्षक ने घटना की जांच के आदेश दिये हैं. मरीज विश्वजीत सरकार को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज स्थानांतरित किया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने मरीज के मानसिक इलाज की सिफारिश की है.

जानकारी के अनुसार, धूपगुड़ी प्रखंड के दुरामारी के निवासी पेशे से होटल व्यवसायी विश्वजीत सरकार को नशे की हालत में गले में चोट लगने के बाद बीते 26 मई को जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल के ईएनटी वार्ड में भर्ती किया गया.

गुरुवार को तड़के अचानक वार्ड में चिल्लाने की आवाज सुनायी पड़ी, जिसके बाद बाहर बैठीं उनकी पत्नी अंचना सरकार वार्ड में आ गयीं. जब उन्होंने अपने पति को समझाने का प्रयास किया तो पति ने पत्नी की साड़ी से ही गला घोंटकर उन्हें मारने की कोशिश की. बीचबचाव में आयीं दो नर्सों को भी हमले का शिकार होना पड़ा. बाद में मरीज के हाथ-पैर बांधकर मनोरोग चिकित्सक को बुलवाया गया.

Next Article

Exit mobile version