दुर्गापुर से अगवा युवक छपरा से बरामद

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के बी जोन स्थित नागार्जुन इलाके से बीते मंगलवार की देर शाम अगवा किये गए लालटू विरवंशी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बरामद कर लिया गया है. दुर्गापुर थाना की पुलिस ने बिहार के छपरा स्टेशन इलाके से लालटू वीरबंसी को बरामद किया. रविवार अपहृत युवक को अदालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2019 1:44 AM

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत इस्पात नगर के बी जोन स्थित नागार्जुन इलाके से बीते मंगलवार की देर शाम अगवा किये गए लालटू विरवंशी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बरामद कर लिया गया है. दुर्गापुर थाना की पुलिस ने बिहार के छपरा स्टेशन इलाके से लालटू वीरबंसी को बरामद किया. रविवार अपहृत युवक को अदालत में पेश कर कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा.लालटू वीरबंसी को पिछले मंगलवार को अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में जबरन कार में बैठाकर फरार हो गए थे.

लालटू वीरबंसी नागार्जुन रोड इलाके के 17/ 2 क्वाटर में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहता है. उल्लेखनीय है कि मंगलवार की देर संध्या लालटू अपने घर के सामने खड़ा था इसी दौरान पांच युवक आये एवं जबरन उसकी पिटाई करते हुए सफेद रंग की कार में बिठाकर फरार हो गए. इस दौरान पास में ही एक लॉटरी विक्रेता की नजर उन पर पड़ी तो उसने विरोध किया लेकिन वह असफल रहा. लालटू वीरबंशी की बहन मौसमी ने बताया कि लालटू के साथ किसी की कोई दुश्मनी नहीं थी.

उसका एक चार पहिया वाहन है, किराए पर देकर परिवार चलाता है. अचानक उसे अगवा करने के कारणों के बारे में कुछ जानकारी नहीं मिल रही है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि लालटू डीएसपी के क्वार्टरों की खरीद बिक्री व्यवसाय के साथ जुड़ा हुआ था. लालटू अय्याश प्रवृति का युवक है. सूत्रों ने बताया कि लालटू वीरबंसी कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपया लिये थे.

आशंका है कि रुपये वापस ना लौटाने पर अपहरण करवाया गया होगा. इस संदर्भ में पुलिस उपायुक्त ईस्ट अभिषेक मोदी ने बताया कि घटने की शिकायत मिलते ही जांच टीम मोबाइल टावर की लोकेशन से लालटू को बिहार के छपरा इलाके से बरामद किया. रविवार अपहृत युवक को अदालत में पेश किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version