पुलिस ने जब्त किया नौ लाख का डोडा
पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस ने धौ ग्राम में छापामारी अभियान चलाकर कई बोरों में मौजूद दो क्विंटल 30 किलो ग्राम डोडा जब्त किया. डोडा का बाजार मूल्य 9.20 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर दुबराजपुर के धौ […]
पानागढ़ : बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना पुलिस ने धौ ग्राम में छापामारी अभियान चलाकर कई बोरों में मौजूद दो क्विंटल 30 किलो ग्राम डोडा जब्त किया. डोडा का बाजार मूल्य 9.20 लाख रुपए के करीब बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर दुबराजपुर के धौ ग्राम में शेख फिरोज के घर पर छापामारी अभियान चलाकर 2 क्विंटल 30 किलो के करीब पोस्तो का खोल डोडा जब्त किया. घटना के बाद अभियुक्त शेख फिरोज फरार है.
अभियुक्त की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मालदा, कालियाचक आदि इलाको से व्यापक परिणाम में डोडा की तस्करी बीरभूम जिले में हो रही है. उक्त डोडा की पिसाई करने के बाद पाउडर के रूप में राज्य के विभिन्न इलाकों समेत पंजाब, हरियाणा आदि में सप्लाई की जाती है. घटना में लिप्त अन्य तस्करों की तलाश की जा रही है.