ममता ने नये राज्यपाल का स्वागत किया

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल के नये राज्यपाल के रूप में केसरी नाथ त्रिपाठी का स्वागत करती हैं, जो जल्द ही नये राज्यपाल का पद संभालेंगे. सुश्री बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने फोन पर नये राज्यपाल से बात की है. वह बंगाल में उनका स्वागत करती हैं. उत्तरप्रदेश के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2014 9:15 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह बंगाल के नये राज्यपाल के रूप में केसरी नाथ त्रिपाठी का स्वागत करती हैं, जो जल्द ही नये राज्यपाल का पद संभालेंगे.

सुश्री बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने फोन पर नये राज्यपाल से बात की है. वह बंगाल में उनका स्वागत करती हैं. उत्तरप्रदेश के पूर्व स्पीकर श्री त्रिपाठी इस साल नवंबर में 80 साल के हो जायेंगे.

एमके नारायणन के इस्तीफे के बाद नये राज्यपाल को नियुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर कल्याण सिंह के नाम के कयास लगाये जा रहे थे. हालांकि आखिर में ऐसा नहीं हुआ. इधर, जिम्मेदारी संभालने से पहले श्री त्रिपाठी ने भी राज्य सरकार के साथ पूर्ण सहयोग किये जाने की बात कही है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक एनडीए सरकार के साथ ममता की क्रमश: कम होती दूरियां के कारण केंद्र ममता की मुश्किलों को फिलहाल बढ़ाना नहीं चाहता. तृणमूल ने लोकसभा में ट्राइ संशोधन विधेयक का समर्थन किया था.

Next Article

Exit mobile version