दिलदार नगर में भड़की मारपीट, आगजनी, फायरिंग, आंसूगैस
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदार नगर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार की देर शाम स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. उपद्रवियों ने दो ऑटो में आग लगा दी. स्थिति के तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस ने […]
आसनसोल : आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत दिलदार नगर में दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद बुधवार की देर शाम स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. उपद्रवियों ने दो ऑटो में आग लगा दी. स्थिति के तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. स्थिति नियंत्रण के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया है. संघर्ष के दौरान फायरिंग करने की सूचना है.
जानकार सूत्रों ने बताया कि दिलदार नगर स्थित िशव स्थान मंदिर के पास ईद मिलन समारोह आयोजित किया गया था. समारोह स्थल पर िकसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरु हो गया और इसके बाद मारपीट शुरु हो गयी. दो पक्षों से गोलबंदी के बाद आगजनी शुरु हो गयी. आसपास के इलाकों की दुकानें बंद हो गयी. सुरक्षा के लिए लोग अपने-अपने घरों में घुस गये. पुलिस बड़ी संख्या में तैनात की गयी है. वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं.