धारदार हथियार से भाजपा कार्यकर्ता पर हमला

तृणमूल समर्थकों पर लगा हमला करने का आरोप मालदा : पार्टी का काम निपटाकर घर लौट रहे एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ. आरोप तृणमूल से जुड़े लोगों पर लगा है. घायल भाजपा कार्यकर्ता विद्यासागर चौधरी (26) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बुधवार रात यह घटना हबीबपुर थाने की जाजईल ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2019 5:27 AM

तृणमूल समर्थकों पर लगा हमला करने का आरोप

मालदा : पार्टी का काम निपटाकर घर लौट रहे एक भाजपा कार्यकर्ता पर हमला हुआ. आरोप तृणमूल से जुड़े लोगों पर लगा है. घायल भाजपा कार्यकर्ता विद्यासागर चौधरी (26) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बुधवार रात यह घटना हबीबपुर थाने की जाजईल ग्राम पंचायत के जियाकांदर गांव में घटी. इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घायल व्यक्ति के छोटे भाई मानू चौधरी ने पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा है कि लोकसभा चुनाव में उनके परिवार ने भाजपा के लिए काम किया था. तभी से स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता योगेंद्र चौधरी और उनका दल-बल हमारे परिवार को धमकी दे रहा है. बुधवार रात में बड़े भाई बाजार से लौट रहे थे. तभी अंधेरे रास्ते में उनपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया. हंसिया लगने से वह घायल हो गये. किसी तरह भागकर गांव पहुंचे. उनकी चीख पुकार सुनकर ग्रामवासी जमा हुए और उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.
जहां से उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से आरोप फरार है और उनकी तलाश की जा रही है. इस संबंध में तृणमूल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने कहा कि उनकी पार्टी पर लगा आरोप बेबुनियाद है. यह भाजपा के बीच का अंदरूनी विवाद है. वहीं जिला भाजपा महासचिव अजय गांगुली ने तृणमूल को दोषी ठहराया है.

Next Article

Exit mobile version