सिर, कंधे व गर्दन में मिले जख्म के निशान
Advertisement
ब्रॉड स्ट्रीट में गर्दन की नली काट कर वृद्ध की हत्या
सिर, कंधे व गर्दन में मिले जख्म के निशान प्रमोटिंग विवाद में हत्या की आशंका, कत्ल में इस्तेमाल चाकू जब्त गायब है पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल फोन कोलकाता : गर्दन की नली काट कर एक वृद्ध की बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना करया इलाके के ब्रॉड स्ट्रीट में गुरुवार तड़के की है. मृतक की […]
प्रमोटिंग विवाद में हत्या की आशंका, कत्ल में इस्तेमाल चाकू जब्त
गायब है पीड़ित व्यक्ति का मोबाइल फोन
कोलकाता : गर्दन की नली काट कर एक वृद्ध की बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना करया इलाके के ब्रॉड स्ट्रीट में गुरुवार तड़के की है. मृतक की पहचान विश्वजीत बसु (62) के रूप में हुई है. वह गरियाहाट में व्यापार करते थे, उम्र होने के बाद करया इलाके में स्थित इस मकान में अकेले ही रहते थे.
खबर पाकर करया थाने की पुलिस वहां पहुंची और कमरे से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि विश्वजीत की छोटी बेटी बिजइता बोस (26) ने बुधवार रात 11 बजे के करीब पुलिस को फोन कर बताया कि उनके वृद्ध पिता कमरे में अकेले रहते हैं, रात से वह फोन भी नहीं उठा रहे हैं.
इस खबर के बाद करया थाने की पुलिस ब्रॉड स्ट्रीट में स्थित विश्वजीत के घर पहुंची तो प्रमुख गेट को बंद पाया. उसे किसी तरह खोलकर अंदर घुसने पर विश्वजीत जिस कमरे में रहते थे, उसका दरवाजा खुला था. अंदर प्रवेश करने पर विश्वजीत को एक चेयर में बैठे हालत में पाया. उसके गर्दन की नली कटी हुई थी, सिर, कंधा व गर्दन पर कई जगहों पर जख्म के निशान मौजूद थे.
आसपास खून बिखरा पड़ा था, चेयर के पास ही खून से लिपटा हुआ वारदात में इस्तेमाल किचन का चाकू भी पड़ा था. कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. कमरे से विश्वजीत का मोबाइल फोन भी गायब है. उसपर फोन पर संपर्क करने पर अंतिम बार किसी ने पार्क सर्कस के पास फोन पड़ा होने की बात कहकर फोन बंद कर दिया है. लालबाजार की होमेशाइड शाखा की पुलिस ने कमरे से सभी सबूत को जब्त कर लिया.
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि हत्यारे एक से अधिक हैं और घर के चारों तरफ मौजूद करीब 10 फीट की बाउंड्री दीवार को फांग कर ही हत्यारे अंदर घुसे होंगे.
वहीं मृतक की बेटी व इलाके के लोगों ने भी बताया कि घर में प्रमोटिंग के लिए कुछ प्रमोटरों से विश्वजीत बातचीत कर रहे थे. लेकिन डील के कागजात में सभी जगह हस्ताक्षर को लेकर बात बिगड़ गई. इसके बाद मई महीने में डील रद्द हो गई थी. हो सकता है कि इसी में बात बिगड़ने पर हत्या की गयी हो. पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर हत्यारों के सुराग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग भी दहशत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement