हुगली के आदिसप्तग्राम का रहनेवाला था युवक
Advertisement
युवक की पीट कर हत्या मामले में एक गिरफ्तार
हुगली के आदिसप्तग्राम का रहनेवाला था युवक रात भर चली छापेमारी, पुलिस को देख भागते फिर रहे स्थानीय युवक कोलकाता : मानिकतल्ला में मंगलवार की देर रात को 15 नंबर बस स्टैंड के करीब मोचीपाड़ा में एक क्लब के निकट 35 वर्षीय युवक को चोर समझ कर पीट कर हत्या के आरोप में पुलिस ने […]
रात भर चली छापेमारी, पुलिस को देख भागते फिर रहे स्थानीय युवक
कोलकाता : मानिकतल्ला में मंगलवार की देर रात को 15 नंबर बस स्टैंड के करीब मोचीपाड़ा में एक क्लब के निकट 35 वर्षीय युवक को चोर समझ कर पीट कर हत्या के आरोप में पुलिस ने रातभर छापेमारी की. छापेमारी में तापस साहा (27) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. वह हरिश नियोगी रोड का रहनेवाला है. पुलिस का दावा है कि सामूहिक पिटाई की घटना में वह शामिल था, इसके पर्याप्त सबूत उनके पास हैं, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. वहीं जानलेवा हमले में जान गंवानेवाले व्यक्ति की पहचान रतन कर्मकार (47) के रूप में हुई है. वह हुगली के आदिसप्तग्राम का रहनेवाला था.
पुलिस को पता चला कि वह रेडीमेड गारमेंट का धंधा करता था. मानिकतल्ला के कुछ वस्त्र व्यापारी उससे नगदी रुपये पाते थे. वह रुपये देने में टालबहाना कर रहा था. इसलिए व्यापारियों की शिकायत के बाद क्लब वाले उसे रुपये वसूली के लिए उसे पीटते हुए क्लब में ले गये थे, वहीं वह अचेत हो गया था. आरजीकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने पर वहां उसे मृत करार दिया गया. पुलिस इसकी सच्चाई का पता लगा रही है. यह भी खुलासा हुआ है कि इसके पहले भी उसकी एक बार पिटाई की गई थी, तब वह अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद घर गया था.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी का कहना है कि इसके पहले भी समय-समय पर शहर के विभिन्न इलाकों में स्थानीय थाने की तरफ से लोगों को कानून को अपने हाथों में नहीं लेने को लेकर जागरूक किया गया था, लेकिन इसके बावजूद लोग कानून को अपने हाथ में ले रहे हैं, जिससे इस तरह की अप्रिय घटना हो रही है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement