बर्दवान : जमालपुर थाना पुलिस ने गृहवधू को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति और जेठ को गिरफ्तार किया. आरोपी निताई क्षेत्रपाल और निमाई क्षेत्रपाल जमालपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर के निवासी है. आरोपियो को बर्दवान अदालत में पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियो को 18 जून तक न्यायिक हिरासत मै भेजने का आदेश दिया.
हुगलि के तारकेश्वर थाना अंतर्गत तेघरी बालीजला निवासी शंकर बाउडी की बेटी कृष्णा के साथ जमालपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर निवासी निताई क्षेत्रपाल से 17 साल पहले शादी हुई थी. शादी के कुछ दिनो बाद मायके से अतिरिक्त दहेज के रूप में नकद लाने का दबाव डाला जा रहा था. कई बार मायके से नकद लाया भी गया था, बावजूद उसका शारीरीक रुप से उत्पीड़न किया जा रहा था.
मंगलवार दोपहर गृहवधू ने ससुराल में कीटनाशक रसायन खा लिया. उसे हुगलि के तारकेश्वर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान गृहवधू की मौत हो गयी. म्रतका के पिता शंकर बाउडी ने इसके खिलाफ जमालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराया था.