कोलकाता : विधाननगर उत्तर थाना की पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम रमेश यादव और नंदु यादव बताये गये हैं. दोनों पर एक नौकरानी से छेड़खानी करने का आरोप है. यह वारदात शुक्रवार रात सॉल्टलेक सीई ब्लॉक में हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सॉल्टलेक सीई ब्लॉक स्थित एक घर में काम के लिए आया सेंटर से एक नौकरानी को बुलाया गया था. आरोप है कि लौटते समय दो युवकों ने उस पर पहले अश्लील टिप्पमी की. जब युवती ने इसका विरोध किया तो दोनों उसके साथ छेड़खानी पर उतर आये. उसके बाद पीड़िता ने इस बात की शिकायत विधाननगर उत्तर थाना में दर्ज करायी.