तृणमूल ट्रेड यूनियन कार्यालय व श्रमिक नेता पर हमला

हमले में मोटरसाइकिल जली, चार लोग घायल आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन के दो गुटों में तनाव सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एक गिरफ्तार दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत अमराई मोड़ समीप तृणमूल ट्रेड यूनियन कार्यालय समीप रविवार की रात 20-25 की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने श्रमिक संगठन के नेताओ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2019 2:03 AM

हमले में मोटरसाइकिल जली, चार लोग घायल

आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन के दो गुटों में तनाव

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एक गिरफ्तार

दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत अमराई मोड़ समीप तृणमूल ट्रेड यूनियन कार्यालय समीप रविवार की रात 20-25 की संख्या में बाइक से आए बदमाशों ने श्रमिक संगठन के नेताओ पर हमला कर फरार हो गये. हमले में चार लोग घायल हो गये. गुस्साए लोगों ने बदमाशों की एक बाइक जला दी और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

सूचना पाकर दुर्गापुर के एसीपी ए बिलाल पुलिस बल के साथ पहुंचे एवं स्थिति को नियंत्रित करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया. सोमवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां पर आरोपी का जमानत याचिका खारिज कर जेल हिरासत में भेज दिया गया.

प्रभात चटर्जी गुट के आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन नेता शेख आतर ने बताया कि शाम के समय हम लोग संगठन कार्यालय के बाहर श्रमिकों की समस्या के समाधान के लिए बैठे थे. उसी दौरान बाइक सवार 20 से 25 युवक कार्यालय के समक्ष आकर हमला किया एवं मारपीट करने लगे. इसके बाद घरों पर हमला की धमकी देते हुए फरार हो गए. सभी के हाथ में भुजाली और बंदूक थे. हमला करने के पीछे कारणों की जानकारी नही है. हमले में यूनियन के चार लोग घायल हुए है.

घटने की शिकायत दुर्गापुर थाना में मामला दर्ज कराई गई है. दो नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव आमिनुर रहेमान ने कहा कि अमराई मोड़ के समीप तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यालय है, जहां पर बीते शाम महिलाओं ने मीटिंग करने के बाद कार्यालय बंद कर अपने अपने घर चले गए.

उसके कुछ समय के बाद बदमाशों ने उनके पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ किया. विषय की जानकारी तृणमूल जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, उत्तम मुखर्जी, विधायक विश्वनाथ पाड़ियल को दिया है. पिंकी दास ने थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है एक लोग को गिरफ्तार किया गया है. इलाके में पुलिस बेरिगेट बैठाया गया है. जल्द ही हमले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

दो दिनों से अशांत क्यों है आरती और अमराई गांव: 2011 में तृणमूल सत्ता में आने के बाद दुर्गापुर स्टील प्लांट में आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन का दात्यिव प्रभात चटर्जी को दिया गया था. इसकी देखरेख अमराई गांव का शेख अजिमुद्दिन, शेख अताहर करते है. प्लांट में किसे काम पर नियुक्त किया जायेगा और किसको नहीं इसकी जिम्मेवारी इन लोगो के कंधे पर है. 2016 के विधानसभा चुनाव में दुर्गापुर के दो सीटों पर तृणमूल की हार के बाद से ही डीएसपी में ठेका श्रमिक यूनियन का दात्यिव प्रभात चटर्जी के हाथों से छिन लिया गया था.

इसके बाद भी डीएसपी में प्रभात चटर्जी के लोगो का बोलबाला जारी है. कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन का दात्यिव विधायक विश्वनाथ पाङियल के हाथों में सौंपकर श्रमिकों का समस्या का समाधान के लिए घोषणा किया था. डीएसपी में यह लोग विश्वनाथ पाङियल को आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन का नेता मानने से इंकार करते आ रहे है.

कुछ दिन पूर्व आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक संगठन नेता विश्वनाथ पाङियल ने चार सूत्री मांग को लेकर डीएसपी प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना प्रदर्शन पर बैठे थे. तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन खत्म कर लिया गया था. स्थानीय लोगो का आरोप है कि डीएसपी प्लांट में आईएनटीटीयूसी ठेका श्रमिक के नाम पर वासूली चल रही है.

स्थानीय लोगो को काम न देकर बाहरी लोगों को काम पर रखा जा रहा है. न्यूनतम मजदूरी न देकर बाहरी लोगो को 200 में काम कराया है. बाकी रूपये नेता के पॉकेट में जा रही है. यही नहीं ठेका श्रमिक की बहाली में भी धंधली हो रही है. इसी कारण आये दिन प्रभात चटर्जी गुट एवं विश्वनाथ पाड़ियाल के गुटों के बीच मारपीट हो रही है.

Next Article

Exit mobile version