प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मार डाला
जयगांव : अवैध संबंध के कारण एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार सुबह जयगांव थाना अंतर्गत तोर्षा चाय बागान इलाके में हुई. जानकारी के अनुसार, इलाके के निवासी नारायण उंराव की पत्नी आवीसी उंराव का जयगांव निवासी जइनुल मिंया के साथ अवैध संबंध था. नारायण […]
जयगांव : अवैध संबंध के कारण एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. यह घटना गुरुवार सुबह जयगांव थाना अंतर्गत तोर्षा चाय बागान इलाके में हुई.
जानकारी के अनुसार, इलाके के निवासी नारायण उंराव की पत्नी आवीसी उंराव का जयगांव निवासी जइनुल मिंया के साथ अवैध संबंध था. नारायण उंराव को इसकी भनक लग गयी थी. इससे परिवार में विवाद हुआ. आरोप है कि गुरुवार सुबह आवीसी और उसके प्रेमी ने मिलकर नारायण उरांव की गला घोंटकर हत्या कर दी. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.