कोलकाता : इंफाल से कोलकाता होते हुए दिल्ली रवाना होने से पहले ही दो यात्रियों को शनिवार को इंफाल एयरपोर्ट पर फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों के नाम मोहम्मद असलम खान और दिलशात हैं. दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
उनके पास से ई-टिकट के साथ फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों इंफाल से कोलकाता आ रहे थे और यहां से दिल्ली जाने वाले थे. इससे पूर्व ही इंफाल एयरपोर्ट पर प्रवेश के दौरान सीआइएसएफ के जवानों ने दोनों की चेकिंग की, तो उनके दस्तावेज फर्जी पाये गये. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.