व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद

कोलकाता : पंचशायर थाना अंतर्गत एसएस कॉलोनी के ब्लॉक-ए स्थित एक मकान से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे की है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एमआर बांगुड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2019 2:02 AM

कोलकाता : पंचशायर थाना अंतर्गत एसएस कॉलोनी के ब्लॉक-ए स्थित एक मकान से एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना शनिवार अपराह्न करीब 3 बजे की है. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे एमआर बांगुड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके मृत होने की पुष्टि की.

मृतक की शिनाख्त जयदेव दास (48) के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि जयदेव को हृदय संबंधी बीमारी थी. बीमारी के कारण व घर पर ही रहता था. हाइलैंड पार्क इलाके में उसका एक रेस्तरां है, जिसे उसकी पत्नी और बेटी संभालती हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version