वधू उत्पीड़न में पति समेत ससुर, सास गिरफ्तार
आसनसोल : रानीगंज थाना अंतगर्त बेलुनिया गांव इलाके की विवाहिता राखी गोराई पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर रानीगंज थाना पुलिस ने आरोपी पति बुबाई गोरे, सास अपर्णा गोराई तथा ससुर अशोक गोराई को गिरफ्तार किया. उन्हें सोमवार को आसनसोलजिला […]
आसनसोल : रानीगंज थाना अंतगर्त बेलुनिया गांव इलाके की विवाहिता राखी गोराई पर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने तथा उस पर जानलेवा हमला करने के मामले में पीड़िता की शिकायत पर रानीगंज थाना पुलिस ने आरोपी पति बुबाई गोरे, सास अपर्णा गोराई तथा ससुर अशोक गोराई को गिरफ्तार किया. उन्हें सोमवार को आसनसोलजिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया गया. सीजेएम ने आरोपियों की जमानत खारिज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
शिकायत के अनुसार गत छह वर्ष पूर्व शिकायतकर्ता की शादी बुबाई गोराई के साथ हुई थी. शादी के कुछ समय बीतने के बाद ससुराल वाले उसपर शारीरिक व मानसिक रूप से अत्याचार करने लगे. बीते 14 मई को उन्होंने उसपर लाठी से प्रहार कर उसपर जानलेवा हमला कर एक तकिया से उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने का भी प्रयास किया. उसने सभी के खिलाफ स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करा दी.