तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला

गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती भाजपा समर्थकों पर लगा हमलेका आरोप मालदा : तृणमूल नेता पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश का आरोप भाजपा से जुड़े लोगों पर लगा है. गुरुवार देर रात यह घटना वैष्णव नगर थाने की कृष्णपुर ग्राम पंचायत के बहादुरपुर इलाके में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 2:03 AM

गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

भाजपा समर्थकों पर लगा हमलेका आरोप

मालदा : तृणमूल नेता पर धारदार हथियार से हमला कर जान से मारने की कोशिश का आरोप भाजपा से जुड़े लोगों पर लगा है. गुरुवार देर रात यह घटना वैष्णव नगर थाने की कृष्णपुर ग्राम पंचायत के बहादुरपुर इलाके में घटी. गंभीर रूप से घायल अवस्था में तृणमूल नेता द्विजेन मंडल (30) को रात में ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. इस संबंध में भाजपा कार्यकर्ता दीपक रजक, अपु रजक समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले पंचायत चुनाव में द्विजेन मंडल कृष्णपुर पंचायत से तृणमूल प्रत्याशी थे. वह भाजपा प्रत्याशी से केवल 37 वोटों से पराजित हुए थे. अभी वह तृणमूल की कृष्णपुर अंचल कमेटी के संयुक्त सचिव हैं. इलाके में वह प्रभावशाली तृणमूल नेता के रूप में जाने जाते हैं. पुलिस के पास दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद से इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपना दबदबा बढ़ा दिया है.

तृणमूल के लोगों पर बीच-बीच में भाजपा समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जा रहा है. द्विजेन मंडलर पर आरोप है कि कुछ समय पहले इन्होंने अपने घर के पास जमीन खरीदी थी. इस जमीन पर भाजपा कार्यकर्ता दीपक रजक, अपु रजक और उनका दलबल कब्जे की कोशिश कर रहा था. इसका विरोध करने पर उनपर हमला किया गया. गुरुवार रात को जब वह बाजार से घर लौट रहे थे, तभी आरोपियों ने उनका रास्ता रोककर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.

घटना के संबंध में भाजपा के जिला महासचिव अजय गांगुली ने कहा कि यह तृणमूल का गुटीय विवाद है. भाजपा मारपीट की राजनीति नहीं करती है. वहीं तृणमूल के जिला कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने कहा कि बैष्णवनगर में उनके कार्यकर्ता पर भाजपा के लोगों ने हमला किया है. पुलिस को आरोपियों को तुरत गिरफ्तार करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version