वृद्धा से मारपीट और दुर्व्यवहार की आरोपी नर्स गिरफ्तार
कोलकाता : अस्वस्थ वृद्धा से मारपीट और दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक नर्स को गिरफ्तार किया है. घटना पाटुली थाना अंतर्गत गांगुलीबागान इलाके की है. जानकारी के अनुसार सुकुमारी साहा (85) नामक वृद्धा काफी बीमार हैं. उनके बेटे उत्तम साहा ने उनकी देखरेख के लिए घर पर एक नर्स रखी थी. आरोप […]
कोलकाता : अस्वस्थ वृद्धा से मारपीट और दुर्व्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने एक नर्स को गिरफ्तार किया है. घटना पाटुली थाना अंतर्गत गांगुलीबागान इलाके की है.
जानकारी के अनुसार सुकुमारी साहा (85) नामक वृद्धा काफी बीमार हैं. उनके बेटे उत्तम साहा ने उनकी देखरेख के लिए घर पर एक नर्स रखी थी. आरोप है कि नर्स वृद्धा से मारपीट व दुर्व्यवहार करती थी. घर में सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग से इस बात का पता चला और उत्तम ने आरोपी नर्स के खिलाफ स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी. आरोपी नर्स का नाम संयुक्ता पाइक है.