भाजपा व तृणमूल समर्थकों में संघर्ष, दो घायल

चोपड़ा : भाजपा व तृणमूल के संघर्ष से चोपड़ा एक बार फिर लहूलुहान हो उठा. आरोप है कि रविवार सवेरे तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में दो भाजपा समर्थक घायल हो गये. धारदार हथियार से घायल हुए मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद हकीमुद्दीन को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका घर चोपड़ा थाने माझियाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 5:00 AM

चोपड़ा : भाजपा व तृणमूल के संघर्ष से चोपड़ा एक बार फिर लहूलुहान हो उठा. आरोप है कि रविवार सवेरे तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में दो भाजपा समर्थक घायल हो गये. धारदार हथियार से घायल हुए मोहम्मद इब्राहिम और मोहम्मद हकीमुद्दीन को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनका घर चोपड़ा थाने माझियाली ग्राम पंचायत के हासखाली इलाके में है. दोनों के हाथ और पेट में धारदार हथियार से जख्म हुआ है.

आरोप है कि हमले के शिकार दोनों व्यक्तियों ने बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए प्रचार किया था. इसी कारण तृणमूल के लोगों ने दोनों पर धारदार हथियार से हमला किया. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकी दी गयी थी. तृणमूल कांग्रेस की प्रधान के पति हामीदुल रहमान के संरक्षण में इस घटना को अंजाम दिये जाने का आरोप है.
वहीं हमीदुल रहमान का कहना है कि जमीन पर कब्जे को लेकर पारिवारिक विवाद में यह घटना घटी है. इसका भाजपा और तृणमूल कांग्रेस से कोई लेना देना नहीं है. जानबूझ कर इस घटना को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version