किशोरी का अपहरण कर ‍जबरन शादी की कोशिश, गिरफ्तार

टीटागढ़ से गिरफ्तार हुआ आरोपी, खड़दह से मुक्त करायी गयी किशोरी अपहृत किशोरी की मां ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत रविवार शाम को किया गया गिरफ्तार कोलकाता : एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ जबरन शादी की कोशिश करने के आरोपी को रविवार शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2019 2:23 AM

टीटागढ़ से गिरफ्तार हुआ आरोपी, खड़दह से मुक्त करायी गयी किशोरी

अपहृत किशोरी की मां ने काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी शिकायत
रविवार शाम को किया गया गिरफ्तार
कोलकाता : एक किशोरी का अपहरण कर उसके साथ जबरन शादी की कोशिश करने के आरोपी को रविवार शाम गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम अरमान हुसैन (18) है. उसे टीटागढ़ से गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ के बाद अपहृत किशोरी को खड़दह में उसके रिश्तेदार के घर से मुक्त करा लिया गया. घटना काशीपुर इलाके के सच्चासी पाड़ा रोड में शुक्रवार शाम की है. अपहृत किशोरी की मां ने 21 जून को घटना की शिकायत काशीपुर थाने में दर्ज करायी थी.
शिकायत में उसने बताया कि उसके घर के पास से उनकी 16 वर्षीय बेटी को अरमान हुसैन नामक एक युवक अपहरण कर ले गया है. वह उससे जबरदस्ती शादी करने की कोशिश में है. शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने रविवार शाम किशोरी को खड़दह से मुक्त करा लिया और आरोपी को टीटागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है. युवती के साथ कुछ गलत हरकत हुई है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए उसकी मेडिकल जांच करायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version