एनजेपी में भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़, एक घायल, तनाव
सिलीगुड़ी : राज्य के विभिन्न इलाकों में चल रहा हिंसक राजनीतिक संघर्ष अब सिलीगुड़ी भी पहुंच गया है. मंगलवार दोपहर को शहर के 35 नंबर वार्ड के एनजेपी इलाके में भाजपा पार्टी कार्यालय पर हमला हुआ. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और भाजपा कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. भाजपा ने इस […]
सिलीगुड़ी : राज्य के विभिन्न इलाकों में चल रहा हिंसक राजनीतिक संघर्ष अब सिलीगुड़ी भी पहुंच गया है. मंगलवार दोपहर को शहर के 35 नंबर वार्ड के एनजेपी इलाके में भाजपा पार्टी कार्यालय पर हमला हुआ. इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ और भाजपा कार्यालय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. भाजपा ने इस घटना के लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं तृणमूल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. देर रात तक उस इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ था. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के एनजेपी थाने की ओर से इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि भाजपा अपने पार्टी कार्यालय का निर्माण करा रही थी. मंगलवार शाम को ही उसका उद्घाटन होना था. लेकिन दोपहर के वक्त कुछ लोग वहां पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. कुर्सी-टेबल तोड़ने के साथ साउंड सिस्टम को भी नुकसान पहुंचाया गया. आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे से पीटा गया. इस घटना में चार भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गये, जिसमें से दीपंकर सहनी नामक एक युवक को गंभीर चोटें आयी हैं.उसे सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर मिलते ही एनजेपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
घटना के बाद घायलों को देखने पहुंचे भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने बताया कि वहां मंगलवार को भाजपा के पार्टी कार्यालय का उद्घाटन होना था. भाजपा कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय को सजाने का काम कर रहे थे.
उन्होंने आरोप लगाया कि अचानक से एनजेपी के एक प्रभावशाली ट्रेड यूनियन नेता के नेतृत्व में 200 से भी अधिक तृणमूल कार्यकर्ता वहां आये और हमला किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा के विस्तार को रोकने के लिए ही तृणमूल ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि वहां भाजपा कार्यालय का निर्माण होकर रहेगा. फिलहाल जिस स्थान पर पार्टी के कार्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. उस जमीन के मालिक भी भाजपा सदस्य हैं. उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
दूसरी ओर इस घटना के बाद भाजपा की ओर से इलाके में विरोध रैली का भी आयोजन किया गया था. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से एनजेपी थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन भी किया. इस घटना के बाद पार्टी की ओर से थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पूरे मामले को लेकर तृणमूल संचालित आइएनटीटीयूसी के एनजेपी कमेटी के अध्यक्ष प्रसेनजीत राय ने बताया कि इस घटना के साथ उनका दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं है. एनजेपी इलाके में कुछ भी होने पर भाजपा आरोपों को उनके मत्थे मढ़ देती है. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर भाजपा अपना कार्यालय बना रही है, वहां एक छठ घाट हुआ करता था. इलाके के लोगों ने ही भाजपा कार्यालय के निर्माण का विरोध किया था. इस घटना में उनकी पार्टी का कोई भी सदस्य शामिल नहीं है.