सड़क हादसे में 13 जख्मी
कार्यक्रम से लौटने के दौरान बाघमुंडी थाना इलाके के दिगरड़ी गांव के समक्ष नियंत्रण खोकर वाहन एक पेड़ से जा टकराया.
पुरुलिया. वैवाहिक कार्यक्रम से लौटने के दौरान वाहन दुर्घटना में 13 यात्री घायल हो गये. इनमें कई बच्चे भी शामिल हैं. मंगलवार रात को जिले के बाघमुंडी थाना क्षेत्र के दिगरड़ी गांव में यह दुर्घटना हुई. पुलिस तथा स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दिन जिले के बलरामपुर थाना क्षेत्र के सालडी गांव से एक मारुति वाहन में बच्चे समय 13 लोग बागुंडी थाना क्षेत्र के झीलींग गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गये थे. कार्यक्रम से लौटने के दौरान बाघमुंडी थाना इलाके के दिगरड़ी गांव के समक्ष नियंत्रण खोकर वाहन एक पेड़ से जा टकराया. जिसमें चालक सहित सभी लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों तथा पुलिस की सहायता से सभी को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां उनकी हालत नाजुक होने के कारण उन्हें पुरुलिया देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां एक महिला सहित दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए झारखंड के अस्पताल में भेज दिया गया है. बाकी घायलों का इलाज देवेन महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है