ड्रेन से मिला नवजात का शव
बर्नपुर : वार्ड संख्या 76 अंतर्गत ध्रुवडंगाल रामसायर तालाब के पास एक ड्रेन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी कुमारेश मिश्रा, डॉ धर्मराज विश्वकर्मा सहित समर्पण क्लब के सदस्य मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी हीरापुर थाना पुलिस को […]
बर्नपुर : वार्ड संख्या 76 अंतर्गत ध्रुवडंगाल रामसायर तालाब के पास एक ड्रेन में एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में हडकंप मच गया. घटना की सूचना पाकर समाजसेवी कुमारेश मिश्रा, डॉ धर्मराज विश्वकर्मा सहित समर्पण क्लब के सदस्य मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगो ने मामले की जानकारी हीरापुर थाना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौपा गया. स्थानीय कुमरेश मिश्रा ने बताया कि वार्ड संख्या 76 विवेकानंद लाइब्रेरी के समीप के ड्रेन में एक नवजात शिशु का शव देखने के लिये लोगो की भीड उमड पडी. घटना की सूचना पुलिस की दी गयी. पुलिस ने आकर शव को ड्रेन से निकालकर पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया.