सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन को सात वर्ष सश्रम कारावास
आसनसोल : नियामतपुर के तोहराम इलाके में शौच कर घर लौट रही युवती से दुष्कर्म करने के मामले में तीन आरोपी अजय सोरेन उर्फ लोशो, विजय सोरेन उर्फ खेपु तथा मिलन मुर्मू उर्फ काठी को गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के फास्ट ट्रैक सेकेंड कोर्ट में पेश किया. उक्त मामले की सुनवाई कर रहीं न्यायाधीश […]
आसनसोल : नियामतपुर के तोहराम इलाके में शौच कर घर लौट रही युवती से दुष्कर्म करने के मामले में तीन आरोपी अजय सोरेन उर्फ लोशो, विजय सोरेन उर्फ खेपु तथा मिलन मुर्मू उर्फ काठी को गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के फास्ट ट्रैक सेकेंड कोर्ट में पेश किया.
उक्त मामले की सुनवाई कर रहीं न्यायाधीश स्वर्णा पाल प्रसाद ने डेढ़ दर्जन लोगों के दिए बयान के आधार पर तीनों आरोपियों को सात वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई. इसके अलावा दस हजार का जुर्माना भी लगाया गया. ज्ञात हो कि इस कांड के तीनों आरोपी कस्टडी ट्रायल में थे. गत छह अप्रैल वर्ष 2015 की शाम करीब सात बजे नियामतपुर फांड़ी क्षेत्र के तोहराम इलाके में शौच कर लौट रही एक युवती के साथ आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.