मोबाइल चोरी करने का आरोपी स्टेशन से गिरफ्तार
आसनसोल : ट्रेन में सफर कर रहे असम निवासी रेल यात्री अताबुर रहमान की मोबाइल चोरी करने के मामले में शिकायत पर आसनसोल जीआरपी ने स्टेशन परिसर से आरोपी इम्तियाज सेख को गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया. सीजेएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत […]
आसनसोल : ट्रेन में सफर कर रहे असम निवासी रेल यात्री अताबुर रहमान की मोबाइल चोरी करने के मामले में शिकायत पर आसनसोल जीआरपी ने स्टेशन परिसर से आरोपी इम्तियाज सेख को गिरफ्तार कर गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट के सीजेएम के समक्ष पेश किया.
सीजेएम ने आरोपी की जमानत खारिज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर किया है. शिकायत के अनुसार बीते 24 जून को शिकायतकर्ता चेन्नई गुवाहाटी एक्सप्रेस से कहीं जा रहा था. ट्रेन जैसे ही आसनसोल स्टेशन पर पहुंची तभी किसी ने उसका मोबाइल चुरा लिया था.