20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में इंसेफलाइटिस से 49 लोगों की मौत

सिलीगुडी: बंगाल में इस वक्‍त इंसेफलाइटिस (जापानी दिमागी बुखार) का खतरा काफी बढा हुआ है. उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में पिछले 12 दिनों में जापानी दिमागी बुखार से 49 लोगों की मौत हुई है. उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अमरेन्द्रनाथ सरकार ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि इंसेफलाइटिस […]

सिलीगुडी: बंगाल में इस वक्‍त इंसेफलाइटिस (जापानी दिमागी बुखार) का खतरा काफी बढा हुआ है. उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल में पिछले 12 दिनों में जापानी दिमागी बुखार से 49 लोगों की मौत हुई है. उत्तरी बंगाल मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर अमरेन्द्रनाथ सरकार ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि इंसेफलाइटिस बीमारी से ग्रस्त 41 और मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से आठ की हालत गंभीर है.

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मरीज सिलिगुडी और उत्तरी बंगाल के आसपास के जिलों से आ रहे हैं. उन्हें दिमागी बुखार के लक्षणों के साथ भर्ती किया गया है. पडोसी जलपाईगुडी जिले में दिमागी बुखार का प्रकोप बहुत तेज हो गया है. जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब 100 लोग इस बीमारी से पीडित हैं.

जलपाईगुडी के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जगन्नाथ सरकार ने कहा कि दिमागी बुखार के ज्यादातर मामले जिले के विभिन्न भागों से आ रहे हैं. ज्यादातर मामले सुदूर क्षेत्रों नगरकाटा, चामुर्ची, बानरहाट, मोइनागुडी और पहाडपुर से आ रहे हैं.

सात जिलों में हाई एलर्ट

अधिकारियों ने जानकारी दी कि सरकार की ओर से इंसेफलाइटिस की भयावहता को देखते हुए सात जिलों में हाई एलर्ट की घोषणा की गयी है. हाई एलर्ट वाले जिलों के सिविल सर्जनों को विशेष निर्देश दिया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से सभी सिविल सर्जनों को निर्देश जारी किया गया है कि अपने जिलों में किसी भी व्‍यक्ति में इस प्रकार के लक्षण देखे जाने पर उसको तत्‍काल चिकित्‍सीय सुविधा उपलब्‍ध करायी जाये. इसके साथ ही स्‍थानीय लोगों से मच्‍छरों को पनपने से रोकने की बात कहीं हैं. किसी भी स्थिति में बुखार को नजर अंदाज नहीं करने की बात भी कही गयी है. एनबीएमसीएच में बाहर से आने वाले मरीजों के बुखार जांच के लिए अलग से क्लिनिक खोलने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें