गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार

कोलकाता : रिजेंट पार्क थाना इलाके में शुक्रवार की रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में धी मजूमदार (23) मशहूर बांग्ला गायक शिलाजीत मजूमदार का बेटा है. अन्य दो युवकों के नाम करण पांचाल (25) और प्रियम पांचाल (22) बताये गये हैं. धी गरफा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 1:20 AM

कोलकाता : रिजेंट पार्क थाना इलाके में शुक्रवार की रात तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने गांजा के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में धी मजूमदार (23) मशहूर बांग्ला गायक शिलाजीत मजूमदार का बेटा है. अन्य दो युवकों के नाम करण पांचाल (25) और प्रियम पांचाल (22) बताये गये हैं. धी गरफा थाना अंतर्गत कालीतला रोड का निवासी है, जबकि करण और प्रिंयम प्रिंस अनवर शाह रोड के रहनेवाले हैं. देर रात तीन युवक वाहन पर सवार होकर टालीगंज की ओर जा रहे थे. टाॅली क्लब के सामने पुलिस की तलाशी अभियान के दौरान उन्हें रोका गया.

सूत्रों के अनुसार उनके पास से करीब 160 ग्राम गांजा बरामद किया गया. शनिवार को तीनों को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां से प्रत्येक को पांच हजार रुपये मुचलके पर जमानत मिल गयी.

सूत्रों के अनुसार धी के अधिवक्ता की ओर से दावा किया गया है कि वह निर्दोष है. उनकी ओर से अपनी बात अदालत में रखी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version