सात महीने की गर्भवती भाजपा कार्यकर्ता पर हमला

दो महिला कार्यकर्ता अस्पताल में दाखिल पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुरेश पुजारी हावड़ा : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाने के समय भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले में भाजपा की एक गर्भवती महिला कार्यकर्ता घायल हुई हैं. पीड़िता को टीएल जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीड़िता को सात माह का गर्भ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 1:22 AM

दो महिला कार्यकर्ता अस्पताल में दाखिल

पीड़िता से मिलने पहुंचे सांसद सुरेश पुजारी
हावड़ा : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाने के समय भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले में भाजपा की एक गर्भवती महिला कार्यकर्ता घायल हुई हैं. पीड़िता को टीएल जायसवाल अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पीड़िता को सात माह का गर्भ है. घटना शनिवार मालीपांचघड़ा थाना अंतर्गत दुर्गापाल मैदान के पास घटी. हमले का आरोप स्थानीय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर है. हालांकि पूर्व पार्षद व तृणमूल नेता बापी मन्ना ने इस घटना से इनकार किया है.
पीड़िता सोमा सेनगुुुप्ता ने कहा कि दुर्गापाल मैदान में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाने के बाद वे सभी वहां से लौट रहे थे. आरोप है कि इसी दौरान तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में सोमा सेनगुप्ता और अन्य महिला भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. गर्भवती होने के बावजूद सोमा सेनगुप्ता को भी नहीं बख्शा गया. सोमा ने आरोप लगाया कि तृणमूल के कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता बापी मन्ना और पुलिस की मौजूदगी में उसे पीटा. अस्पताल में सोमा सहित दो महिला कार्यकर्ताओं को दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों ने सोमा का चेकअप किया है. खबर लिखे जाने तक सोमा की हालत स्थिर बतायी गयी है.
वहीं, तृणमूल नेता बापी मन्ना ने कहा कि सारे आरोप झूठे हैं. किसी महिला के साथ मारपीट नहीं की गयी है. राजनीतिक फायदा लेने के लिए साजिश रची गयी है. इस बीच, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती में सदस्यता अभियान के दौरान हावड़ा पहुंचे सांसद सुरेश पुजारी घायल भाजपा कार्यकर्ता सोमा सेनगुप्ता को देखने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि द्वापर और त्रेता युग में रावण, दुशासन, दुर्योधन और कंस ने भी नारी पर जुल्म और उनका असम्मान किया था. नतीजा क्या हुआ, यह हम सभी जानते हैं. तृणमूल कांग्रेस का भी यही हाल होगा.
एक गर्भवती महिला के साथ इसलिए मारपीट की गयी क्योंकि वह भाजपा कार्यकर्ता है. इंसानियत को शर्मसार करनेवाली यह घटना है. विचित्र बात है कि, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जयश्री राम का नारा सुनते ही भड़क जाती हैं. अपना आपा खो बैठती हैं‍, लेकिन एक महिला को सरेआम पीटा जाता है और वह खामोश रहती हैं. लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस लगभग आधी सीटें गंवा चुकी है. विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को वोट खोजना होगा.

Next Article

Exit mobile version