11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी कर फरार हुआ बाइक सवार गिरफ्तार

लेक इलाके में छेड़खानी के तीन मामलों ने पुलिस को कर दिया था परेशान प्रत्येक वारदात स्थल पर बिना नंबर प्लेट की बाइक को गुजरता देख पुलिस को हुआ था संदेह कोलकाता : सड़क पर अकेली जानेवालीं लड़कियों से छेड़खानी कर भाग जानेवाले एक आरोपी युवक को लेक थाने की पुलिस ने काफी कोशिश के […]

लेक इलाके में छेड़खानी के तीन मामलों ने पुलिस को कर दिया था परेशान

प्रत्येक वारदात स्थल पर बिना नंबर प्लेट की बाइक को गुजरता देख पुलिस को हुआ था संदेह

कोलकाता : सड़क पर अकेली जानेवालीं लड़कियों से छेड़खानी कर भाग जानेवाले एक आरोपी युवक को लेक थाने की पुलिस ने काफी कोशिश के बाद गिरफ्तार किया है. पुलिस के हाथ लगे आरोपी का नाम विकास कुमार गुप्ता (30) है. उसे लेक सुपर मार्केट से इलाके में तीन छेड़खानी के मामलों में गिरफ्तार किया गया है. वह लेक गार्डेन व इसके आसपास के इलाकों में मिनरल वाटर सप्लाई का धंधा करता है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक लेक गार्डेन इलाके में अप्रैल से जून महीने तक एक के बाद एक तीन छेड़खानी के मामले दर्ज हुए थे. तीनों मामलों की शिकायत एक ही तरह की थी. प्रत्येक मामले में पीड़ित युवती ने एक युवक पर बाइक पर सवार होकर आकर छेड़खानी कर भाग जाने का आरोप लगाया था. लेकिन किसी भी मामले की जांच में पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंच पा रही थी.

सड़क पर लगे कैमरे ने दिया सुराग

मामले की गंभीरता को देखते हुए वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को जांच अधिकारियों ने खंगाला शुरू किया. इसमें प्रत्येक घटना के समय वारदात स्थल पर एक बाइक सवार दिखा. तीनों मामलों में उसी से मिलता-जुलता युवक दिख रहा था, जो मिनरल वाटर बाइक पर लादकर जाते दिख रहा था. उसकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की.

काफी कोशिश के बाद आरोपी पकड़ में आया

इस मामले में डीसी (एसइडी) अजय प्रसाद ने बताया कि काफी कोशिश के बाद पुख्ता सुराग हाथ लगने पर पुलिस ने लेक सुपर मार्केट इलाके के पास से विकास कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.

सख्ती से पूछताछ में जांच अधिकारियों के सामने उसने छेड़खानी के आरोप को स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि सड़क पर अकेली चलनेवालीं युवतियों को वह देखकर खुद को रोक नहीं पाता था और बाइक उसके सामने रोककर लड़कियों को छेड़ने के बाद फरार हो जाता था. गिरफ्तार आरोपी और कहां-कहां ऐसी हरकतें कर चुका है, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें