पुलिस अभियान में 75 बम जब्त, 64 गिरफ्तार

पानागढ़ : बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद रविवार देर रात भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 75 ताजा बम सहित 64 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है. इस घटना के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 1:53 AM

पानागढ़ : बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद रविवार देर रात भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान चलाकर 75 ताजा बम सहित 64 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है. इस घटना के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अपराधियों में दहशत व्याप्त है. जिले के लोगों का कहना है कि यदि जिला पुलिस अधीक्षक इसी तरह अपराधियों के खिलाफ अपने कड़े तेवर अख्तियार करते रहेंगे तो बीरभूम जिले में अपराधियों की नकेल कस जायेगा.

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार रात को जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अभियान चलाकर 112 बम समेत 399 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. दूसरे दिन रविवार रात में भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी अभियान जारी रहा. जिले के लाभपुर थाना क्षेत्र से 22, पाडुई क्षेत्र से 32 तथा लोकपुर थाना क्षेत्र से 21 बमों को जब्त किया गया.
इस घटना में 19 को निर्दिष्ट अभियोग, 39 लोगों को क़ानून तोड़ने के अपराध में तथा 6 को अन्य गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ धर-पकड़ जारी रहेगी.शुक्रवार से सोमवार प्रातः तक जिले भर में 463 अपराधियो ंको गिरफ्तार किया गया है. वहीं कुल 187 बम और 9 पिस्तौल जब्त किये गये.

Next Article

Exit mobile version