व्यवसायी पर जानलेवा हमला, एक आंख फूटी
किसी पुरानी रंजिश के चलते हमले का अनुमान फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मालदा : एक छेना व्यवसायी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. हंसुए के वार से भिकु घोष (45) गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सक के अनुसार, भिकु […]
किसी पुरानी रंजिश के चलते हमले का अनुमान
फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं
मालदा : एक छेना व्यवसायी पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला बोल दिया. हंसुए के वार से भिकु घोष (45) गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में भर्ती किया गया है. चिकित्सक के अनुसार, भिकु घोष की दाहिनी आंख पूरी तरह से नष्ट हो गयी है. रविवार रात 11 बजे के करीब उन पर हमला मोथाबाड़ी थानांतर्गत काहाला इलाके में राज्य सड़क पर हुआ. रात में ही स्थानीय लोगों ने उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज भिजवाने की व्यवस्था की.
मोथाबाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया गया है. हालांकि पीड़ित, हमलावरों की शिनाख्त नहीं कर सके हैं. पुलिस का अनुमान है कि पुरानी रंजिश के चलते व्यवसायी परहमला हुआ है, क्योंकि हमलावरों ने व्यवसायी के पास मौजूद 10 हजार रुपये नगद और उनके आभूषण आदि को हाथ तक नहीं लगाया.
पुलिस सूत्र के अनुसार भिकु घोष मेघुटोला गांव के निवासी हैं. हर रोज की तरह वे घर से पांच किमी दूर बाबला इलाके के बाजार में छेना बेचकर काहाला राज्य सड़क से साइकिल पर घर लौट रहे थे जब एक निर्जन स्थान पर सशस्त्र बदमाशों ने उन पर हमला बोला. उन्होंने व्यवसायी पर हंसुए से कई वार किये. उनके सिर, पीठ और सीने पर जख्म लगे हैं. पीड़ित के व्यवसायी भाई विजय घोष ने बताया कि हमले के बाद भिकु सड़क पर ही खून से लथपथ पड़े हुए थे. उन्हें तत्काल लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ज्योतिष चंद्र दास ने बताया कि व्यवसायी की दाहिनी आंख के रेटिना पर धारदार हथियार से चोट लगी. इससे उनकी आंख की रोशनी जाने की आशंका है. उनकी जरूरी चिकित्सा चल रही है. वहीं मोथाबाड़ी थाना पुलिस ने बताया कि हमलावरों की शिनाख्त की कोशिश चल रही है.