लूट के आरोप में पुलिसकर्मी समेत तीन गिरफ्तार
कोलकाता : लूट के आरोप मेें कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा और मोचीपाड़ा थाना की पुलिस ने कोलकाता पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम आशीष चंद है, जबकि अन्य दो के नाम नेपाल चंद्र धर और बलाई हैं. बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश […]
कोलकाता : लूट के आरोप मेें कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा और मोचीपाड़ा थाना की पुलिस ने कोलकाता पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिसकर्मी का नाम आशीष चंद है, जबकि अन्य दो के नाम नेपाल चंद्र धर और बलाई हैं. बुधवार को आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया गया.
क्या है मामला : नदिया जिला में रहनेवाले गहनों के व्यवसायी बबलू नाथ (51) ने चार जुलाई को मोचीपाड़ा थाना में लूट की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार 50 ग्राम वजन के सोने के गहने और एक लाख रुपये नकद लूट लिये जाने की बात पीड़ित ने कही थी. बबलू का व्यवसाय के सिलसिले में कोलकाता आना-जाना लगा रहता है. चार जुलाई को वह काम के सिलसिले में मोचीपाड़ा इलाका आया था. अपराह्न करीब 12 बजे टाटा सूमो में सवार कुछ लोगों ने उसे जबरन वाहन मेें बैठा लिया.
उसे दमदम एयरपोर्ट वाले मार्ग की ओर से ले गये. आरोप के अनुसार सुनसान जगह पर उसके गहने और रुपये छीनने के बाद उसे वाहन से उतार दिया गया. पीड़ित के बयान के अनुसार पुलिस ने मोचीपाड़ा से दमदम एयरपोर्ट की ओर जानेवाले सड़क मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग की जांच की. टाटा सूमो के नंबर प्लेट का पता चलते ही पुलिस ने नेपाल चंद्र धर नामक आरोपी को पकड़ा.
आरोप है कि वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये वाहन का चालक वह था. उससे पूछताछ के बाद कोलकाता पुलिस के एक असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर आशीष चंद के नाम का पता पुलिस को चला. मंगलवार को आशीष को बेलघरिया इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. उससे पूछताछ के बाद आरोपियों के एक और साथी बलाई को भी दबोच लिया गया. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने कहा है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके दो साथियों के नाम का पता चला है. उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.