तस्करों के हमले में जवान ने गंवाया हाथ

कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी पशु तस्करों के बम हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने हाथ गंवा दिये. अस्पताल में गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है. बीएसएफ के मुताबिक, घायल जवान का नाम कांस्टेबल अनीसुर रहमान है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में अंगरेल सीमा चौकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2019 1:29 AM

कोलकाता : भारत-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेशी पशु तस्करों के बम हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान ने अपने हाथ गंवा दिये. अस्पताल में गंभीर हालत में उसका उपचार चल रहा है. बीएसएफ के मुताबिक, घायल जवान का नाम कांस्टेबल अनीसुर रहमान है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले में अंगरेल सीमा चौकी के निकट गुरुवार तड़के साढ़े तीन बजे की है.

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार तड़के सीमा पर चौकसी के समय तैनात जवान पर 25 तस्करों के एक समूह ने हमला कर दिया. तस्कर बम, तेज धार हथियार, कुल्हाड़ी, लाठी आदि से लैस होकर जवानों से मारपीट करने लगे. ऐसा करते हुए वे सभी भारतीय सीमा में 200 मीटर तक अंदर घुस आये थे. उनका मकसद स्थानीय लोगों की मदद से पशुओं की तस्करी करना था.

घटना के समय तस्करी में बाधा देने पर तस्करों ने जवानों को लक्ष्य कर दो बम फेंके. इसमें एक बम रहमान की हथेली में जा लगा. इसमें उसका हाथ उड़ गया. रहमान के फेफड़े, लीवर, पेट और पांव में भी बम का छर्रा लगा है. जवान गंभीर रूप से घायल है. घटना को लेकर बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर दक्षिण बंगाल इलाके में अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version