दो पुत्रों को तालाब में फेंक कर पिता ने कर ली खुदकुशी
तूफानगंज की घटना प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से दोनों पुत्रों का शव बरामद तूफानगंज : अपने दो पुत्रों की हत्या करने के बाद पिता ने खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार को कूचबिहार जिले के तूफानगंज के धलपल-2 ग्राम पंचायत खासबस इलाके की है. मृतक का नाम धनीराम मंडल है, जबकि उसके मृत बेटों का नाम […]
तूफानगंज की घटना
प्रशिक्षित गोताखोरों की मदद से दोनों पुत्रों का शव बरामद
तूफानगंज : अपने दो पुत्रों की हत्या करने के बाद पिता ने खुदकुशी कर ली. घटना गुरुवार को कूचबिहार जिले के तूफानगंज के धलपल-2 ग्राम पंचायत खासबस इलाके की है. मृतक का नाम धनीराम मंडल है, जबकि उसके मृत बेटों का नाम मानिक मंडल (4) व देशाशीष मंडल (7) बताया जाता है. इस घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. तूफानगंज पुलिस ने पिता समेत दोनों पुत्रों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धनीराम मंडल किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित था. बीती रात वह घर से बाहर निकला, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. सुबह घरवालों ने धनीराम के साथ-साथ उसके दोनों बच्चों को नहीं देखा. उसके बाद तीनों की तलाश शुरू की. खोजबीन के बाद पता चला कि घर के पास तालाब के नजदीक एक पेड़ से धनीराम का शव लटका है.
जिसके बाद इसकी खबर तूफानगंज पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि तालाब में प्रशिक्षित गोताखोरों को बुलाकर खोज अभियान चलाया गया. दोनों बच्चों का शव तालाब से बरामद कर लिया गया. बाद में बच्चों का भी शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.