तेजाब कांड : पांच माह बाद भी आरोपी पकड़ से बाहर

मालदा: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर लड़के ने लड़की की मुंह पर एसिड फेंक कर उसकी हत्या की कोशिश की थी. दिल दहला देने वाली यह घटना पांच महीने पहले घटी थी. आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है. पीड़ित लड़की के पिता दिलीप रजक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2014 7:30 AM

मालदा: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर लड़के ने लड़की की मुंह पर एसिड फेंक कर उसकी हत्या की कोशिश की थी. दिल दहला देने वाली यह घटना पांच महीने पहले घटी थी. आरोपी को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है.

पीड़ित लड़की के पिता दिलीप रजक ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से जुड़े आरोपियों की शिकायत वापस लेने के लिए पुलिस उन पर दबाव डाल रही है.

दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक प्रसुन बनर्जी ने बताया कि इस तरह के आरोप साबित होने पर कानून के तहत कार्रवाई की जायेगी. 20 फरवरी को उज्ज्वल मंडल ने एक कॉलेज छात्र के घर में घुस कर उसे जबरदस्ती एसिड पिला दिया था. आशंकाजनक स्थिति में लड़की को पहले मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया.

बाद में उसे कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. अभी तक छात्र स्वस्थ्य नहीं हो पायी है. मालदा कॉलेज के द्वितीय वर्ष की छात्र वैष्णवनगर थाना के साटांगापाड़ा गांव की रहनेवाली है. उज्ज्वल ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया था. शादी से इनकार करने के बाद भी उज्ज्वल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा था. उसके घर में उज्ज्वल का आना जाना था. 20 फरवरी को अचानक उज्ज्वल लड़की के घर में जाकर उसके सिर पर पाइप गन रख कर उसे जबरन एसिड पीने के लिए बाध्य कर दिया था. पीड़िता के पिता दिलीप रजक ने बताया कि बेटी के इलाज में उनके लाखों रुपये खर्च हो गये हैं. बेटी को आसानसोल में रख कर इलाज कराया जा रहा है. उसकी स्वास नाली में खराबी है. वह ठीक से नहीं खा पाती है व बात नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामला वापस लेने के लिए दबाव दे रही है. दिलीप रजक ने उज्ज्वल मंडल, उसके भाई निखील मंडल, निर्मल मंडल व पिता विश्वनाथ मंडल के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी उज्ज्वल है. बाकियों को इस मामले के साथ जोड़ने पर सच्चई साबित करना मुश्किल हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version