नौकरी का प्रलोभन देकर डॉक्टर से की जालसाजी
शिवपुर थाना इलाके की है घटना हावड़ा : होमियोपैथी डॉक्टर को सरकारी नौकरी देने का प्रलोभन देकर करीब साढ़े छह लाख रुपये जालसाजी का मामला सामने आया है. पीड़ित डॉक्टर ने जालसाजी का आरोप हाल ही में तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए आलोक गुप्ता पर लगाया है. हालांकि उन्होंने इस घटना से इनकार किया […]
शिवपुर थाना इलाके की है घटना
हावड़ा : होमियोपैथी डॉक्टर को सरकारी नौकरी देने का प्रलोभन देकर करीब साढ़े छह लाख रुपये जालसाजी का मामला सामने आया है. पीड़ित डॉक्टर ने जालसाजी का आरोप हाल ही में तृणमूल से भाजपा में शामिल हुए आलोक गुप्ता पर लगाया है. हालांकि उन्होंने इस घटना से इनकार किया है. घटना की शिकायत डॉक्टर अयन चटर्जी ने शिवपुर थाने में दर्ज करायी है.
श्री चटर्जी ने कहा कि उन्हें जान से मार डालने और बच्चे का अपहरण कराये जाने की धमकी दी जा रही है. पीड़ित का घर नवान्न के पास बलाई मिस्त्री लेन इलाके में है. डॉक्टर चटर्जी ने कहा कि पांच से छह दफा में वह कुल साढ़े छह लाख रुपये आलोक गुप्ता को दे चुके हैं. डॉक्टर के अनुसार, आलोक ने उससे कुल 15 लाख रुपये की मांग की थी. साढ़े छह लाख वह दे चुके हैं.
नौकरी नहीं मिलने के बाद डॉक्टर चटर्जी ने आलोक से रुपये मांगे लेकिन उसने रुपये देने से इनकार कर दिया. डॉक्टर की पत्नी शुभ्रा चटर्जी ने कहा कि पिछले दिनों आलोक और उसके साथियों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए जान से मार डालने की धमकी दिया. इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा नेता आलोक गुप्ता ने कहा कि यह बेबुनियाद आरोप है. राजनैतिक साजिश के तहत उन्हें बदनाम किया जा रहा है.