आपत्तिजनक स्थिति में मिले प्रेमी, कराया विवाह

खड़गपुर : घाटाल थाना अंतर्गत मनसूका गांव के धसाचांदपुर इलाके में ग्रामीणों ने पंचायत बुला कर विवाहित महिला के साथ एक युवक की शादी करा दी. गौरतलब है कि धसाचांदपुर गांव के युवक के साथ उसी गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध थे. मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2019 12:57 AM

खड़गपुर : घाटाल थाना अंतर्गत मनसूका गांव के धसाचांदपुर इलाके में ग्रामीणों ने पंचायत बुला कर विवाहित महिला के साथ एक युवक की शादी करा दी. गौरतलब है कि धसाचांदपुर गांव के युवक के साथ उसी गांव की रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध थे. मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और उन्हें पेड़ से बांध कर उनकी पिटाई की.

इसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर दोनों की शादी करा दी. उनकी शादी का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं. दोनों के परिजनों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच मधुर संबंध हैं जिससे कुछ लोगों को ईर्ष्या हो रही थी, इसलिए साजिश रचकर उन्हें बदनाम किया गया है. वहीं ग्रामीणों का कहना इस तरह की हरकत से गांव का माहौल खराब हो रहा था.

Next Article

Exit mobile version