बिहार से दबोचे गये तीन शार्प शूटर
कोलकाता: हाल ही में महानगर के बड़ाबाजार इलाके में फल व्यापारी की सरेआम गोली मार कर हत्या कर भागने वाले तीन बदमाशों को कोलकाता पुलिस ने बिहार से पकड़ कर इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद साह आलम (32), मोहम्मद मशी अहमद (35) और मोहम्मद शबीर (40) […]
कोलकाता: हाल ही में महानगर के बड़ाबाजार इलाके में फल व्यापारी की सरेआम गोली मार कर हत्या कर भागने वाले तीन बदमाशों को कोलकाता पुलिस ने बिहार से पकड़ कर इस मामले को सुलझा लेने का दावा किया है.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोहम्मद साह आलम (32), मोहम्मद मशी अहमद (35) और मोहम्मद शबीर (40) बताये गये है. सभी बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले है. इन सभी को कोलकाता पुलिस की टीम ने बिहार पुलिस के सहयोग से बेगूसराय के खगरिया अंचल इलाके से दबोचा. पहले मोहम्मद साह आलम और मोहम्मद मशी अहमद को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद दोनों से पूछताछ के आधार पर तीसरे आरोपी मोहम्मद शबीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों को बुधवार को स्थानीय अदालत में पेश कर वहां से ट्रांजिट रिमांड पर सभी को महानगर लाया जायेगा.
बाप-बेटे के कत्ल में जुड़े थे तीनों आरोपी
मामले की जानकारी देते हुए कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि बीते 10 जुलाई की रात बड़ाबाजार के ब्रेबर्न रोड में फल व्यापारी मोहम्मद खुर्शीद आलम (25) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. उस दिन दो युवकों ने सिंगल शॉटर से गोली चलायी थी, और पैदल ही वहां से भाग निकले थे. इसके पहले भी साल 2012 में बड़ाबाजार के पगया पट्टी इलाके में खुर्शीद के पिता मोहम्मद आरिफ की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उस घटना में भी यही तीनों लोग शामिल थे.
वहीं, शुरुआती जांच में सबसे चौकानेवाली बात यह सामने आयी है कि बिहार में रहने वाले मृतक आरिफ व खुर्शीद के परिवार के अब तक कुल आठ लोगों की ये तीनों आरोपी गोली मार कर हत्या कर चुके है. इसके अलावा कोलकाता में पिता-पुत्र की हत्या के मामले में ये सभी वांटेड की सूची में शामिल थे. काफी दिनों से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. गिरफ्तार तीनों आरोपियों को बुधवार स्थानीय बेगूसराय कोर्ट में पेश किया जायेगा. ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद बुधवार रात पुलिस उसे कोलकाता लाने के लिए रवाना होगी. उधर, पुलिस को शक है कि इनसे पूछताछ में और भी कई नामों का खुलासा होगा.
क्या था मामला
ज्ञात हो कि बिहार के बेगूसराय में पुरानी पारिवारिक कलह के कारण इस परिवार को निशाना बनाया गया. इसी को केंद्र कर कोलकाता में फल व्यापारी पिता-पुत्र को बारी-बारी से गोली मार कर मौत के घाट उतारा गया. साथ ही कलह के कारण इसके पहले भी इस परिवार के आठ सदस्यों की जान जा चुकी है. इस मामले में जांच करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर आखिरकार कोलकाता पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को बेगूसराय से दबोचा. पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.