शादी के सवा महीने बाद ही पत्नी को छोड़ युवक लापता

ससुरालवाले रच रहे पति की दूसरी शादी की साजिश : पीड़िता पति के साथ रहने की जतायी इच्छा, बागडोगरा पुलिस से गुहार सिलीगुड़ी : अंतरधार्मिक शादी करनेवाली, बागडोगरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का पति शादी के सवा महीने बाद ही उसे छोड़कर लापता हो गया है. बेआसरा हुई आयशा शाह अब इंसाफ की गुहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2019 1:14 AM

ससुरालवाले रच रहे पति की दूसरी शादी की साजिश : पीड़िता

पति के साथ रहने की जतायी इच्छा, बागडोगरा पुलिस से गुहार
सिलीगुड़ी : अंतरधार्मिक शादी करनेवाली, बागडोगरा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का पति शादी के सवा महीने बाद ही उसे छोड़कर लापता हो गया है. बेआसरा हुई आयशा शाह अब इंसाफ की गुहार के लिए दर-दर भटक रही है. उसने अपने ससुराल के लोगों पर पति की दूसरी शादी रचाने की साजिश करने का आरोप लगाया है.
युवती का आरोप है कि उसका पति भी इस साजिश का हिस्सा है और उसने इस साल बीते 11 अप्रैल से उससे संपर्क नहीं किया है. बागडोगरा थाने में उसने एफआइआर के लिए आवेदन दिया है. युवती का आरोप है कि शिकायत के एक महीने बाद भी पुलिस ने कुछ नहीं किया है.
आयशा साह के माता-पिता गुजर चुके हैं. मायके में उसकी सौतेला मां और एक भाई है. मुस्लिम युवक से शादी करने के कारण सौतेली मां भी लड़की का साथ नहीं दे रही है. ससुरालवाले भी आयशा को साथ रखने को तैयार नहीं हैं. आरोप है कि ससुरालवाले आयशा को किसी और शादी करने का सुझाव दे रहे हैं.
पुलिस में दिये गये शिकायत पत्र के मुताबिक, आयशा साह का अपर बागडोगरा निवासी मोहम्मद समीर के साथ चार सालों तक प्रेम-प्रसंग चला. इसके बाद दोनों ने बागडोगरा के विवेकानंदपल्ली में रवि दास के यहां भाड़े पर मकान लिया और वहीं शादी करके रहने लगे. शादी हिंदू रीति-रिवाज से की गयी. युवती का कहना है कि उसने काफी दबाव दिया, लेकिन उसके पति ने शादी रजिस्टर्ड नहीं करायी. उसने सामाजिक रूप से मस्जिद में शादी की बात कही थी, पर वह भी नहीं की. बीते एक अप्रैल को शादी हुई और 11 मई को उसका पति जल्द लौटने की बात कहकर घर से निकला, पर आज तक नहीं लौटा.
काफी दिन बीतने पर जब उसका कोई अता-पता नहीं लगा, मोबाइल भी बंद मिलता, तो उसने समीर के परिवार से संपर्क किया. आयशा का आरोप है कि समीर के परिवारवालों ने हिंदू होने के कारण उसे बहू मानने से इनकार कर दिया. उसका यह भी कहना है कि उसकी ससुरालवाले समीर का ठिकाना जानते हैं. आयशा ने अपने पति के साथ रहने की इच्छा जतायी और इस संबंध में पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. पीड़ित युवती मकान का भाड़ा नहीं दे पा रही है. किसी प्राइवेट कंपनी में काम करके वह पेट भर रही है. उसने पुलिस और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से इंसाफ की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version