डायन बता दो महिलाओं को जिंदा जलाने का प्रयास

– पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाने के बाड़ीलहर गांव की घटना – बीमारी के कारण पिछले दिनों हुई है कई ग्रामीणों की मौत – 15 हजार के जुर्माना देने की स्वीकृति के बाद मिला छुटकारा – चार आरोपी गिरफ्तार, दो ने जिला कोर्ट में किया आत्मसमर्पण आद्रा : पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाने के रांगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 6:34 AM

– पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाने के बाड़ीलहर गांव की घटना

– बीमारी के कारण पिछले दिनों हुई है कई ग्रामीणों की मौत

– 15 हजार के जुर्माना देने की स्वीकृति के बाद मिला छुटकारा

– चार आरोपी गिरफ्तार, दो ने जिला कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

आद्रा : पुरुलिया जिले के बागमुंडी थाने के रांगा बाड़ीलहर गांव में नाराज ग्रामीणों ने डायन होने का आरोप लगा कर राशि टुडू (55) एवं पार्वती हांसदा (45) की बर्बर पिटाई की. दोनों के हाथ बांधकर गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया गया. इसके बाद सार्वजनिक स्थल पर जिंदा जलाने की कोशिश की गयी.

कुछ लोगों ने उत्तेजित ग्रामीणों को रोका तथा 15 हजार रुपये जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया. इस आशय की प्राथमिकी पीड़िताओं ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी. मंगलवार की रात पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को पुरुलिया जिला कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया. कोर्ट ने पुलिस के आग्रह पर उन्हें दस दिनों के रिमांड पर भेज दिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

हुई थी सालिसी सभा: पीड़िता राशि टुडू के पुत्र शिवचंद्र टुडू ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बीमारी के कारण गांव के कई ग्रामीणों की मौत हो गयी है. चिकित्सक इस बीमारी के बारे में ग्रामीणों को नहीं बता सके. परेशान ग्रामीणों ने बोकारो (झारखंड) जिले के जैना मोड़ में ज्ञान गुरु के पास जाकर मौत का कारण पूछा.

ज्ञान गुरु ने उनकी मां राशि टुडू एवं पार्वती हांसदा को डायन बताया, इसके बाद गांव के मुरुल ने बीते शुक्रवार को गांव में सालिसी सभा बुलायी. उसकी मां एवं पार्वती को दोषी मानते हुए उनकी बुरी तरह से पिटाई की गयी. हाथ बांध कर पूरे गांव में घुमाया व जिंदा जलाने का प्रयास किया गया.

उसने गांव वालों से मां को छोड़ देने की प्रार्थना की तो उसे भी पीटा गया. बाद में कुछ ग्रामीणों के प्रस्ताव पर 15 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया और पुलिस में शिकायत करने पर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की धमकी दी. जमीन एवं पेड़ बेचकर उनलोगों ने जुर्माने के 12 हजार रुपये जमा कर दिये. गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को बागमुंडी पाथडंडी प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.

सोमवार को राशि टुडू की हालत गंभीर होने के बाद उसे पुरुलिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दोनों महिलाओं ने बागमुंडी थाना में बाबू लाल हांसदा, सीताराम हांसदा व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मंगलवार की रात पुलिस ने मारपीट के अभियोग में खिरोद हेम्ब्रम, गनसू हांसदा, सोम चांद हांसदा एवं पतलु हांसदा को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी बाबूलाल हांसदा एवं सीताराम हांसदा ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.पुलिस अधिकारियों ने सालिसी सभा होने तथा डायन का आरोप लगाने से इनकार करते हुए केवल मारपीट करने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version