11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे देर से पहुंचे मनोनीत राज्यपाल

गया में नक्सली घटना के चलते बीच रास्ते में फंसी रही राजधानी एक्सप्रेस राज्यपाल के रूप में आज शपथ लेंगे केसरीनाथ त्रिपाठी हावड़ा : भारी गहमा-गहमी के बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल के मनोनीत राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से छह घंटे की देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर पहुंचते ही राज्यपाल को […]

गया में नक्सली घटना के चलते बीच रास्ते में फंसी रही राजधानी एक्सप्रेस

राज्यपाल के रूप में आज शपथ लेंगे केसरीनाथ त्रिपाठी

हावड़ा : भारी गहमा-गहमी के बीच बुधवार को पश्चिम बंगाल के मनोनीत राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से छह घंटे की देरी से हावड़ा स्टेशन पहुंचे. स्टेशन पर पहुंचते ही राज्यपाल को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

निर्धारित समय 9.55 बजे से करीब 6.15 घंटे की देरी से राजधानी एक्सप्रेस हावड़ा स्टेशन के आठ नंबर प्लेटफॉर्म पर शाम साढ़े चार बजे पहुंची.राज्यपाल की आगवानी के लिए राज्य सरकार की तरफ से शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्र हावड़ा स्टेशन पर मौजूद थे.

राज्यपाल के ट्रेन से उतरते ही दोनों मंत्रियों ने गुलदस्ता भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के देरी से पहुंचने के बाबत पूछने पर रेल अधिकारियों का कहना था कि मंगलवार को बिहार के गया में उग्रवादियों द्वारा रेल लाइन उड़ाने की घटना के कारण रूट की अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसीलिए यह ट्रेन भी लेट से पहुंची.

सूत्रों के अनुसार, मनोनीत राज्यपाल श्री त्रिपाठी गुरुवार को राजभवन में 1.30 बजे पश्चिम बंगाल के नये राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे. हाइकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश उन्हें शपथ दिलायेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री, राज्य सरकार के मंत्रियों सहित अन्य गणमान्य लोगों के मौजूद रहने की संभावना है.

गर्मजोशी से स्वागत

राज्यपाल की ट्रेन आने की खबर पाते ही प्लेटफॉर्म के आस-पास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही लोगों की नजर एच-वन बोगी पर टिकी थी, जिसमें राज्यपाल सवार थे. उनकी बोगी के गेट के सामने प्लेटफॉर्म पर रेड कारपेट बिछायी गयी थी.

शाम 4.30 बजे ट्रेन पहुंचने पर बोगी से उतरने के बाद श्री त्रिपाठी रेड कारपेट से होते हुए कैब रोड के ठीक बीचों-बीच बनाये गये गॉर्ड ऑफ ऑनर मंच पर पहुंचे. वहां नॉर्थ फ्रंटियर राइफल व बैंड पार्टी के 70 जवानों ने उन्हें गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया. गॉर्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद श्री त्रिपाठी अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ राजभवन के लिए रवाना हो गये.

वे मारुती एक्स एक्स डब्ल्यू बी ओ 6 सी 0002 में अपनी पत्नी के साथ सवार हुए, जबकि परिवार के अन्य सदस्य दूसरी गाड़ियों में सवार हुए. कुल 16 गाड़ियों के काफिले के साथ वे राजभवन के लिए रवाना हो गये.

चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर हावड़ा स्टेशन पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. स्टेशन पर सुबह से ही आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को तैनात कर दिया गया था. दोपहर एक बजे के बाद हावड़ा स्टेशन के ओल्ड कंपलेक्स का कैब रोड व प्लेटफॉर्म 8 और 9 के कुछ हिस्सों को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया.

हावड़ा सिटी पुलिस के कमिश्नर अजय मुकुंद राणा डे भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान हावड़ा स्टेशन पर डीआरएम अनिर्वान दत्ता के साथ आरपीएफ व जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें