दिमागी बुखार से पश्चिम बंगाल में अब तक 105 मरे

कोलकाता:दिमागी बुखार से तीन और लोगों की मौत के साथ पश्चिम बंगाल के सात जिलों में मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर बुधवार को 105 हो गयी.पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिश्व रंजन सत्पथी ने बताया, ‘मंगलवार के बाद से उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज अस्पताल (एनबीएमसीएच) में तीन और लोगों के मरने की खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 7:05 AM

कोलकाता:दिमागी बुखार से तीन और लोगों की मौत के साथ पश्चिम बंगाल के सात जिलों में मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ कर बुधवार को 105 हो गयी.पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सेवा निदेशक बिश्व रंजन सत्पथी ने बताया, ‘मंगलवार के बाद से उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज अस्पताल (एनबीएमसीएच) में तीन और लोगों के मरने की खबर है.’जनवरी के बाद से राज्य में 370 से अधिक लोगों के इस बीमारी की चपेट में आने का पता चला है. सत्पथी ने कहा, ‘मंगलवार से 41 नये मामले सामने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version