चालक की गला रेतकर हत्या, सरोजिनी नगर में मिला शव

अपराध : शुक्रवार दोपहर से था लापता पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा सिलीगुड़ी : नगर निगम के 42 नंबर वार्ड अंतर्गत सरोजिनी नगर इलाके में शनिवार सुबह एक युवक का गला कटा शव बरामद होते ही सनसनी फैल गयी. शव की शिनाख्त 42 नंबर वार्ड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 12:32 AM

अपराध : शुक्रवार दोपहर से था लापता

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा
सिलीगुड़ी : नगर निगम के 42 नंबर वार्ड अंतर्गत सरोजिनी नगर इलाके में शनिवार सुबह एक युवक का गला कटा शव बरामद होते ही सनसनी फैल गयी. शव की शिनाख्त 42 नंबर वार्ड के लिम्बु बस्ती निवासी दोर्जे तामांग(32) के रूप में की गयी. खबर मिलते ही भक्तिनगर थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज-अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार दोपहर से ही वो अपने घर से लापता था. बताया जा रहा है कि भक्तिनगर थाना पुलिस ने दोर्जे तामांग को पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. मई में उसकी रिहाई हुई थी. जिसके बाद वो बेरोजगार घूम रहा था.
स्थानीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोर्जे तामांग पेशे से गाड़ी चालक था. उसने दो शादी की थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की दोपहर वह अपने घर से टीवी मरम्मत कराने के निकला था. उसके बाद उसका कोई पता नही चल पाया. शनिवार की सुबह घूमने निकले लोगों ने दोर्जे के शव को स्थानीय एक स्विमिंग पुल के पास पड़ा देखा. जिसके बाद भक्तिनगर थाना पुलिस को खबर दी गयी. इस संबंध में दोर्जे की पहली पत्नी संजीता तामांग ने बताया कि उसका पति फिलहाल बेरोजगार था. शुक्रवार को उसने बताया था कि वो टीवी मरम्मत कराने के लिए चेकपोस्ट की ओर जा रहा है. लेकिन वो घर नहीं लौटा.
जब शाम को उसने पति को फोन किया तो दोर्जे ने बताया कि भक्तिनगर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. ये खबर सुनते ही वो थाना पहुंची. लेकिन ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी. दोबारा से जब उसने दोर्जे को फोन किया तो पीछे से कुछ लोगों के हंसने की आवाज आ रही थी. संजीता का कहना है कि उसके पति का किसके साथ क्या रंजिश थी, ये नहीं मालूम है. लेकिन उसका दावा है कि उसके पति की हत्या की गई है.
शनिवार सुबह खबर मिलने के बाद जब वो घटनास्थल पर पहुंची तो देखा तो दोर्जे का बेरहमी से गला रेता हुआ शव पड़ा है. इसके अलावे शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही सालुगाढ़ा के सरोजिनी नगर, विवेकानंद नगर में असामाजिक तत्वों का उत्पात बढ़ जाता है.

Next Article

Exit mobile version