उत्पीड़न से तंग आकर गृहवधू ने लगायी फांसी
मालदा : हाल ही में विवाह बंधन में बंध जाने के बाद से ही ससुरालवालों के अत्याचार और उत्पीड़न से तंग आकर एक गृहवधू ने फांसी लगा ली. शनिवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत गयासपुर ग्राम पंचायत के कलतापाड़ा इलाके में हुई है. पुलिस सूत्र के अनुसार गृहिणी का नाम तापसी पासवान (23) […]
मालदा : हाल ही में विवाह बंधन में बंध जाने के बाद से ही ससुरालवालों के अत्याचार और उत्पीड़न से तंग आकर एक गृहवधू ने फांसी लगा ली. शनिवार की रात को यह घटना इंगलिशबाजार थानांतर्गत गयासपुर ग्राम पंचायत के कलतापाड़ा इलाके में हुई है. पुलिस सूत्र के अनुसार गृहिणी का नाम तापसी पासवान (23) है.
मृतका की मां रीना दास ने बताया कि तापसी का पति आकाश पासवान पेशे से एक गैरसरकारी प्रतिष्ठान में कर्मचारी है. उनका एक बेटा भी है. छह साल पहले इन दोनों ने प्रेम विवाह किया था. मायकेवालों ने तो इस शादी को कबूल कर लिया लेकिन ससुरालियों को यह शादी रास नहीं आ रही थी.
इसलिये दिन रात तापसी पर ससुरालवाले तरह तरह से अत्याचार करते थे. बीती रात सास पूनम पासवान और ससुर जयप्रकाश पासवान ने बहू को लक्ष्य कर कटाक्ष किया और गाली गलौज करने के बाद उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया. घटना के समय पति बाहर थे.
उसके बाद ही अपमानित होकर तापसी ने कमरा बंद कर उसमें फांसी लगा ली. पता चलने पर उसे मालदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से ही ससुर और सास फरार हैं. घटना की शिकायत इंगलिशबाजार थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.