36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग्नेयास्त्र समेत चार गिरफ्तार

कोलकाता : शनिवार की रात कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने महानगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया. अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके से एक आग्नेयास्त्र व एक कारतूस समेत मोहम्मद अकबर उर्फ बुचा (27) को गिरफ्तार किया. आरोपी करया थाना अंतर्गत मस्जिद बाड़ी लेन का निवासी है. अभियान के दौरान इकबालपुर निवासी अब्दुल गफ्फार उर्फ फेकू […]

कोलकाता : शनिवार की रात कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने महानगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया. अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके से एक आग्नेयास्त्र व एक कारतूस समेत मोहम्मद अकबर उर्फ बुचा (27) को गिरफ्तार किया.

आरोपी करया थाना अंतर्गत मस्जिद बाड़ी लेन का निवासी है. अभियान के दौरान इकबालपुर निवासी अब्दुल गफ्फार उर्फ फेकू (40), गार्डेनरीच के रहनेवाले मोहम्मद हुसैन उर्फ चांद (32) और मोचीपाड़ा के निवासी तपन जाना (44) को भी आर्म्स एक्ट तहत गिरफ्तार किया गया.
इधर, राजाबाजार इलाके में दो युवकों पर हमला मामले में गिरफ्तार हुए मोहम्मद मासूम से पूछताछ के बाद नारायणपुर थाना अंतर्गत राजरहाट इलाके में छापेमारी कर घटना के दौरान इस्तेमाल की गयी स्कूटी और धारदार हथियार को बरामद किया गया. उसी मामले में पहले से गिरफ्तार प्रदीप नस्कर से पूछताछ कर पर्णश्री थाना अंतर्गत विवेकानंद पल्ली इलाके में छापेमारी कर दो आग्नेयास्त्र बरामद किये गये.
साथ ही नियमों के उल्लंघन के आरोप में महानगर के विभिन्न जगहों से 16 लोगों को पकड़ा गया. इसके अलावा कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा के चलाये गये अभियान के दौरान 22 लीटर देसी शराब जब्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें