नर्स की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या की आशंका

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले बशीरहाट जिला अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया. मृतका का नाम मिठू भट्टाचार्य (47) है. वह बशीरहाट के मिर्जापुरपाड़ा की रहने वाली थी. स्थानीय लोगों ने इस घटना में उसके पति का हाथ होने का आरोप लगाया है. नर्स की मौत से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2019 1:19 AM

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले बशीरहाट जिला अस्पताल की एक नर्स की संदिग्ध हालत में मौत का मामला सामने आया. मृतका का नाम मिठू भट्टाचार्य (47) है. वह बशीरहाट के मिर्जापुरपाड़ा की रहने वाली थी.

स्थानीय लोगों ने इस घटना में उसके पति का हाथ होने का आरोप लगाया है. नर्स की मौत से नाराज लोगों को उसके पति को शिक्षक के पद से हटाने की मांग पर बशीरहाट टाउन स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन कर दिया. स्कूल के हेडमास्टर योगेश चंद्र घोष ने कहा कि इस मामले में लिखित शिकायत मिली है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पहले बशीरहाट मिर्जापुरपाड़ा की रहनेवाली देवी प्रसाद भट्टाचार्य के साथ की मिठू (47)की शादी हुई थी. वह बशीरहाट जिला अस्पताल में नर्स थी. शुक्रवार रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. शनिवार सुबह देखा गया कि मिठू के मुंह से कुछ निकल रहा है. उसे तत्काल बशीरहाट अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां से उसे एक गैर सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां रविवार रात उसकी मौत हो गयी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version