40 किलो गांजा के साथ दो बिहारवासी गिरफ्तार
लग्जरी गाड़ी में गुवाहाटी से हाजीपुर जा रहा था गांजा आरोपी ने गाड़ी में गांजा होने से खुद को अनजान बताया जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 40 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जलपाईगुड़ी शहर के पास गोशाला मोड़ से गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रंजन राय और सनोज कुमार के […]
लग्जरी गाड़ी में गुवाहाटी से हाजीपुर जा रहा था गांजा
आरोपी ने गाड़ी में गांजा होने से खुद को अनजान बताया
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने 40 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जलपाईगुड़ी शहर के पास गोशाला मोड़ से गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान रंजन राय और सनोज कुमार के रूप में हुई है. दोनों का घर बिहार के वैशाली जिले में है. पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक लग्जरी गाड़ी से गांजा बरामद किया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एनएच 27 के गोशाला मोड़ इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. असम नंबर की वह गाड़ी जैसी ही दिखी उसे रोककर तलाशी ली गयी. गाड़ी के डैशबोर्ड में एसी मशीन की जगह में छिपाकर रखे गये 30 पैकेट बरामद हुए. एक पैकेट में एक किलो गांजा था. इसके अलावा कुछ पैकेट गाड़ी के दरवाजे के भीतर छिपाकर रखे गये थे.
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मूल रूप से भले ही बिहार के हैं, लेकिन बीते साल सालों से दोनों असम के गुवाहाटी के भूतनाथ इलाके में रहते थे और ड्राइवर के पेशे से जुड़े थे. मंगलवार सुबह पांच बजे दोनों गुवाहाटी से वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के लिए निकले थे. आरोपी रंजन राय ने कहा कि उसे गाड़ी में गांजा होने की जानकारी नहीं थी. गाड़ी के मालिक ने 20 हजार रुपये देकर उसे हाजीपुर जाने को कहा था. कहा गया था कि हाजीपुर पहुंचने पर वहां कोई संपर्क करेगा.